सेक्सोलॉजिस्ट इन जयपुर, Sexologist in Jaipur in Hindi
सेकसोलोजिस्ट का अर्थ हे वो विशेषज्ञ चिकित्सक जो महिलाओं एवं पुरुषों की सभी प्रकार की सेक्स समस्या के उपचार में प्रशिक्षित हो।
सेक्स समस्या जैसे कामेच्छा की कमी या अधिकता, कामोत्तेजना की कमी जिसे पुरुषों में ई॰डी॰ कहते हे और महिलाओं में सेक्स के समय योनि का सूखेपन , पुरुषों में वीर्य डिस्चार्ज की समस्या जिसमें जल्दी डिस्चार्ज सबसे कॉमन हे या देरी से डिस्चार्ज या डिस्चार्ज न हो पाना भी देखे जाते हे, चरमोत्कर्ष की समस्या जिसमें आनंद अनुभव न कर पाना या इसके कुछ समय बाद अनेक प्रकार की शारीरिक समस्याएँ होना
( एक पुरुष मेरे पास कामेच्छा की कमी से आया और हिस्ट्री में पता चला कि शादी के दो वर्ष तक तो सब ठीक था परंतु उसके बाद से सेक्स के बाद उसे बुखार हो जाता था । अनेकों जगह इलाज किया , कोई फ़ायदा न हुआ । इसी डर से सेक्स करना छोड़ दिया ।मेरे पास आया तो चार वर्षों से सेक्स मही किया था । परीक्षण से पता चला कि उसे पोस्ट ओरगस्मिक डिसॉर्डर हे जिसके उपचार से वो बिलकुल ठीक हो गया) ।
महिलाओं में संतुष्टि न होना , सेक्स के समय दर्द होना या सफ़ेद पानी गिरना , प्रयास करने के बावजूद सेक्स न कर पाना। पुरुषों और महिलाओं में इन्फ़ेक्शन , लिंग की संरचना में ख़राबी या चोट लग जाना, बच्चों में सेक्स विकास की समस्या , समलेंगिक समस्या या अपने प्रकृतिक जेंडर ( पुरुष या महिला ) से असहजता आदि अनेक प्रकार की समस्याओं से लोग यहाँ आते हे। हम सेक्स एजुकेशन देने के अतिरिक्त सेक्स सम्बंधित ग़लत धारणाओं को भी सही करते हे ।
विवान हॉस्पिटल ( Vivan Hospital ) की स्थापना का मुख्य उद्देश्य हे कि आप अपनी सेक्स समस्या के बारे में निसंकोच हो कर बात कर सके। यहाँ के डॉक्टर , स्टाफ़ और सभी अन्य कर्मचारी आप की निजता का पूरा आदर करते हे और आपकी अनुमति के बिना आप से सम्बंधित कोई जानकारी किसी को नहीं दी जाती । हमें ज्ञात हे कि यहाँ आते हुए आप काफ़ी तनाव महसूस करते हे इसलिए सभी को अपॉंट्मेंट से देखा जाता हे और डॉक्टर आपकी पूरी बात सुनते हे। आप का तनाव कम करने के लिए यहाँ चाय काफ़ी नि:शुल्क उपलब्ध हे । आप से सम्बंधित सभी प्रकार की जाँच एवं उपचार की व्यवस्था एक छत के नीचे लाने का ही लक्ष्य हे हमारा।
Comments
Post a Comment