Posts

Showing posts from December, 2017

Penis not Straight (लिंग का टेढ़ापन) Treatment in Jaipur in Hindi | Vivan Hospital

आम धारणा के विपरीत दुनिया में अधिकांश पुरुषों के लिंग में थोड़ा टेढ़ापन होता हे। पंद्रह डिग्री तक का टेढ़ा पन सामान्य होता हे या यदि सेक्स के लिए आप योनि में प्रवेश करा के सेक्स कर सकते हे तो ये बिलकुल सामान्य हे। यदि ये ना कर पाए तो स्थिति के उपचार की आवश्यकता हे । कई बीमारियाँ होती हे जहाँ लिंग का आकार धनुष की तरह हो सकता हे और सेक्स करना असम्भव होता हे । 1- पेयरोनी डिज़ीज़ – इसमें लिंग में मध्य से किसी भी दिशा में bend आ सकता हे और ये तीस से नब्बे डिग्री से अधिक भी हो सकता हे । कई बार सेक्स के अतिरिक्त पेशाब करने में भी परेशानी होती हे क्योंकि कपड़े गीले हो जाते हे । ऐसा अक्सर मधुमेह से या उम्र के प्रभाव से हो सकता हे । अनेक मामलों में टेढ़ापन होने से पहले लिंग में उत्तेजना होने पर दर्द भी हो सकता हे। ऐसे मामलों में तुरंत इलाज करना ज़रूरी हे । कई बार शल्य चिकित्सा की आवश्यकता पड़ती हे। 2-कोर डी- कई बार लिंग में पेशाब निकलने का स्थान बिलकुल आगे न हो कर लिंग के नीचे या ऊपर की तरफ़ होता हे। नीचे होने के साथ लिंग भी नीचे की और मुड़ा होता हे जिस से पेशाब करने और सेक्स करने में परेशानी ह

Erectile Dysfunction Treatment in Jaipur in Hindi | Vivan Hospital

नपुंसकता (Erectile Dysfunction): यदि सम्भोग के समय पुरुष के लिंग में वांछित टायट्नेस या सख़्ती न होने से अपेक्षित सेक्स न हो पाए जिससे एक या दोनो पार्ट्नर्ज़ को परेशानी हो या संबंधो में तनाव हो तो इस को नपुंसकता की स्थिति कहा जाता हे। यदि कभी कभार ही ऐसी स्थिति हो तो इसका अर्थ ये नहीं कि पुरुष को नपुंसकता की समस्या हे। आप को केवल इतनी कठोरता ही चाहिए जिस से सेक्स के लिए सुगमता से योनि में प्रवेश हो सके। सेक्स के दौरान कठोरता में थोड़ी कमी होना सामान्य बात हे परंतु यदि आप सेक्स प्रक्रिया को सुगमता से पूर्ण कर लेते हे तो चिंता कि कोई बात नहीं हे। बेस्ट सेक्सोलॉजिस्ट से ऑनलाइन कंसल्टेशन करे लिंग में सामान्य तौर पर कठोरता कैसे आती हे - जब आप सेक्स के लिए सामान्य कामक्रीड़ा आरम्भ करते हे तो वांछित संदेश दिमाग़ की नाड़ियों से आपके लिंग में पहुँचता हे। इस से नाइट्रिक आक्सायड गैस बनती हे जिस से लिंग में रक्त संचार सामान्य से