Sexual Problems in Women and Treatment in Hindi, महिलाओं में सेक्स समस्या







Sexual Problems in Women and treatment in Hindi, महिलाओं में सेक्स समस्या - लगभग सभी आयु की महिलाओं को सेक्स समस्या हो सकती हे इनमे सबसे ज़्यादा मामले सेक्स इच्छा की कमी तथा कामोत्तेजना होने से योनि में उपयुक्त गीला होनेके होते हे। चरमोत्कर्ष यानी क्लाइमैक्सन हो पाना तो अत्यंत कॉमन हे बड़ी संख्या में महिलाओं में आयु बढ़ने के साथ सेक्स समस्या होने की सम्भावना बढ़ती जाती हे और रजोनिवृत्ति के बाद सबसे अधिक होती हे। इनके अतिरिक्त गर्भ धारण तथा प्रसव भी सेक्स लाइफ़ पर प्रभाव डालते हे।

सेक्स समस्या के मुख्य कारण हे – 
डिप्रेशन या अवसादसबसे ज़्यादा बार यही मुख्य कारण होता हे। इस से कामेच्छा और कामोत्तेजना दोनो पर विपरीत प्रभाव होता हे। डिप्रेशन के कारण जीवन से हर प्रकार की ख़ुशी का अहसास समाप्त हुआ सा जान पड़ता हे
काम के बोझ से थकावट
हॉर्मोन प्रोलैक्टिन की अधिकता या टेस्टास्टरोन की कमी
संबंधो में तनाव
पार्ट्नर के शरीर की दुर्गन्ध जैसे प्राइवट पार्ट या शरीर के किसी हिस्से की दुर्गन्ध आपका मूड ऑफ़ करने के लिए पर्याप्त होती हे।
योनि में सूजन जिस से सेक्स एक सज़ा की तरह लगता हे
रक्त की कमी
मधुमेह , हाई बी॰पी॰ या मोटापे से यौन अँगो में रक्त संचार की कमी
सेक्स के बारे में ग़लत धारणा

Comments

Popular posts from this blog

विवान हॉस्पिटल जयपुर- Best- Gupt rog ka ilaj, Sexology Hospital in Jaipur

Blue Veins Over The Private Part - Vivan Hospital

Male Sexual Problem Treatments